ट्रंप-किम की दोस्ती से भारत खुश होगा लाभ....
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया सनकी किंग किम जोंग उन के बीच दोस्ती से भारत बहुत खुश है क्योंकि इन दोनों देशों के बीच नई शुरुआत भारत के आर्थिक और रणनीतिक हित में है। यही वजह है कि सिंगापुर में ट्रंप किम ऐतिहासिक समिट का भारत ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। गौरतलब है कि भारत पहले से ही ट्रंप-किम की इस खास मुलाकात पर बारीकी से नजर बनाए हुए था।पिछले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया और पाकिस्तान के बीच करीबी बढ़ी है, जो अब खत्म हो सकती है। इसकी वजह यह है कि अभी तक संयुक्त राष्ट्र और अमरीका के प्रतिबंध के चलते कोई देश उत्तर कोरिया से संबंध नहीं रख रहा था। इस बीच पाकिस्तान गुपचुप तरीके से उत्तर कोरिया से नजदीकी बढ़ाता रहा। भारत लगातार उ.कोरिया और पाकिस्तान के बीच गठजोड़ का मामला उठाता रहा है
अमरीका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध के चलते उत्तर कोरिया काफी समय से अलग-थलग पड़ा था, जिसका फायदा पाकिस्तान उठा रहा था। वह उत्तर कोरिया को भारत के खिलाफ खड़ा करना चाहता था। उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम सिर्फ अमरीका ही नहीं, बल्कि भारत समेत दुनिया भर के लिए चिंता का सबब बन गए थे। लिहाजा भारत चाहता था कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को खत्म कर दे और इस समिट में वही हुआ। जब ट्रंप और किम की मुलाकात की तारीख तय हो गई, तो भारत फौरन हरकत में आया और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने उत्तर कोरिया का दौरा किया।