KKR vs MI Score, IPL 2022: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी, मुंबई का स्कोर 100 पार

By Tatkaal Khabar / 06-04-2022 03:34:31 am | 9485 Views | 0 Comments
#

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 14वें मुकाबले में बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में आमने-सामने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें आज दो-दो बदलाव के साथ उतरी हैं। डेवाल्ड ब्रेविस आज डेब्यू करेंगे और उन्हें मुंबई की कैप मिली है। उधर रसिख सलाम को आज केकेआर की कैप दी गई है।

सीजन-15 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना चौथा मैच खेलने उतरेगी। टीम ने अबतक खेले गए अपने तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है जबकि उसे एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह वह बेहतर रन रेट के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। टीम ने टूर्नामेंट में अभी सिर्फ दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे करारी हार मिली है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई की कोशिश होगी केकेआर के खिलाफ इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करें।


प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, रसिख सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी।