प्रधानमंत्री संग्रहालय: 14 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन, यहां सभी प्रधानमंत्रियों का दिखेगा योगदान
भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर किया जाएगा. दिल्ली के तीन मूर्ति एस्टेट में बनाया गया ये संग्रहालय अब तक के सभी 14 भारतीय प्रधानमंत्रियों के जीवन, समय और उनके योगदान को प्रदर्शित करेगा. जवाहरलाल नेहरू से जुड़ा संग्रह नेहरू मेमोरियल संग्रहालय में रहेगा.
संग्रहालय को भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विकसित किया गया है. ये प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को उनकी विचारधारा या कार्यकाल के बावजूद मान्यता देता है.
ये हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व, दूरदृष्टि और उपलब्धियों के बारे में युवा पीढ़ी को संवेदनशील और प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी प्रयास है.
संग्रहालय पुराने और नए का एक सहज मिश्रण है और इसमें तत्कालीन नेहरू संग्रहालय भवन शामिल है, जिसे ब्लॉक I के रूप में नामित किया गया है. इसमें जवाहरलाल नेहरू के जीवन और योगदान पर पूरी तरह से फोकस किया गया है. दुनिया भर से उनके द्वारा प्राप्त कई गिफ्ट को भी यहां रखा जाएगा.
भारत के स्वतंत्रता संग्राम से शुरू होकर, संविधान के निर्माण तक... संग्रहालय ये कहानी बताता है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्रियों ने अलग-अलग चुनौतियों के माध्यम से देश को आगे बढ़ाया.