UP: मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि पर एक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 13-04-2022 04:31:00 am | 9727 Views | 0 Comments
#

सीतापुर जिले में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि (Mahan Bajrang Muni) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. महंत की हेट स्‍पीच के वायरल वीडियो को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी. हेट स्पीच मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था.

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष पर बड़ी संगत उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि उर्फ अनुपम मिश्रा ने सीतापुर जिले में कथित रूप से एक मस्जिद के सामने गाड़ी में बैठ कर लाउडस्पीकर से भड़काऊ बयान दिया था. महंत ने पुलिस की मौजूदगी में कहा था कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति क्षेत्र की किसी हिंदू महिला या लड़की को परेशान करेगा तो वह मुसलमानों के घर में घुसकर उनकी बहू-बेटियों से बलात्कार करेगा.

इसके अलावा महंत ने मुस्लिम समाज को लेकर और भी आपत्तिजनक बातें कही थी. आरोप है कि जब महंत का जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उसने लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया था. हालांकि बाद में उसने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा था. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 298 (धार्मिक भावनाएं आहत करने के इरादे से भाषण देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.