दूल्हा बने Ranbir Kapoor ने सबके सामने Alia को किया Kiss, पहली तस्वीर आयी सबके सामने

By Tatkaal Khabar / 14-04-2022 03:43:53 am | 11849 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के पावर कपल और लव बर्ड्स आलिया भट्ट( Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Wedding) और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. आज के इस पावन दिन पर यानि की बैसाखी के दिन दोनों एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने रणबीर के फ्लैट वास्तु में सात फेरे लिए हैं. आलिया और रणबीर की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. मिसेज कपूर बनीं आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस की नज़र इन दोनों के ऊपर से हैट नहीं रही है. सबकी नज़र इन दोनों के चेहरे पर ही अटकी हुई है. इसमें कोई शक नहीं है की लम्बे समय से जिस कपल की शादी का इंतज़ार था वो आज एक दूजे के हो गए हैं.   Ranbir Kapoor    Alia   Kiss      alia bhatt and ranbir kapoor wedding first pic details - News Nation
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो गए थे. लेकिन उसक पहले बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे


 कि इनकी शादी जयपुर में होने वाली है लेकिन आज अलिअ भट्ट और रणबीर कपूर हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके हैं. करण जौहर, अयान मुखर्जी समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. करण जोहर आलिआ भट्ट के काफी करीबी दोस्तों में से एक है. आलिआ के हाथों की मेहँदी देख कर कारन जोहर के आखों से आंसू छलक गए.