प्रगति के लौह पथ पर अग्रसर भारतीय रेल के बेमिसाल 169 साल! पूरे रेल परिवार को हार्दिक बधाई- Railway मिनिस्ट्री

By Tatkaal Khabar / 16-04-2022 01:48:25 am | 11455 Views | 0 Comments
#

भारत में 169 वर्ष पहले आज ही के दिन पहली बार यात्री ट्रेन चली थी. भारत (और एशिया) में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई और ठाणे के बीच चली थी. इस तरह भारतीय रेलवे शनिवार से अपनी सेवा के 170वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. इस मौके पर रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा "प्रगति के लौह पथ पर अग्रसर भारतीय रेल के बेमिसाल 169 साल! रेलवे ने अपनी विकास यात्रा में स्टीम इंजन से लेकर अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन तक का शानदार सफर तय किया है. यह सफर जल्द ही बुलेट ट्रेन के लक्ष्य को भी हासिल करने वाला है. 169वें स्थापना दिवस पर रेल परिवार को हार्दिक बधाई."