राहुल गांधी का BJP-RSS पर निशाना:देश में नफरत फैलाने की राजनीति करने का लगाया आरोप, शेयर किया सोनिया गांधी का आर्टिकल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर देश में नफरत फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि BJP और RSS की नफरत की कीमत हर भारतीय को चुकानी पड़ रही है। राहुल ने सोनिया गांधी द्वारा सांप्रदायिक हिंसा पर एक अखबार के लिए लिखा गया आर्टिकल भी शेयर किया।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि बीजेपी-आरएसएस की नफरत की कीमत हर भारतीय चुका रहा है। भारत की सच्ची संस्कृति साझा उत्सव, समुदाय और एकजुट रहने की है। आइए इसे संरक्षित करने का संकल्प लें।
आर्टिकल में सांप्रदायिक हिंसा पर बोलीं हैं सोनिया गांधी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आर्टिकल में ‘एक नए वायरस’ की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि आज हमारे देश में नफरत, कट्टरता, असहिष्णुता और असत्य छा रहा है। यदि हम इसे अभी नहीं रोकते हैं तो आने वाले समय में इतना नुकसान होगा कि हम उसकी भरपाई नहीं कर पाएंगे।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन लोगों को कड़ी हिदायत क्यों नहीं देते हैं, जिनकी बातों से समाज में विभाजन होता है। उन्होंने लिखा कि हम देश में फैल रही नफरत को जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते और न ही देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि झूठे राष्ट्रवाद की वेदी पर शांति और बहुलतावाद की बलि दी जा रही है और हम एक समाज के रूप में चुपचाप खड़े होकर इसे देखते नहीं रह सकते। आइए हम नफरत की सुनामी पर काबू पाएं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राहुल केंद्र पर बरसे हैं। इससे पहले भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी भाजपा पर देश में नफरत फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं।
13 पार्टियों ने जारी किया संयुक्त बयान
संप्रदायिक हिंसा पर कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी, राजद समेत 13 पार्टियों ने संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि देश के भीतर हेट स्पीच के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर सरकार तुरंत एक्शन ले और स्पीच देने वालों को गिरफ्तार किया जाए। बयान में आगे कहा गया है कि हाल में हुए संप्रदायिक हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी हैरानी भरा है।