अभिषेक शर्मा 65 रन बनाकर आउट, हैदराबाद को जोसेफ ने दिया तीसरा झटका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मुकाबले में आमने-सामने हैं गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)। गुजरात टाइटंस को इस सीजन में अभी तक एकमात्र हार का सामना हैदराबाद के ही करना पड़ा है। वहीं शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। गुजरात ने भी 7 मैचों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है।
पॉइंट्स टेबल में गुजरात 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद की टीम 5 जीत के बाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। आज के मुकाबले में अगर गुजरात जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में राजस्थान को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं अगर हैदराबाद एक बार फिर गुजरात को हराती है तो हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम टीम पहली बार टॉप-2 से हटकर तीसरे स्थान पर आ जाएगी और SRH टॉप पर पहुंच जाएगी।
अभिषेक शर्मा ने ढाया कहर, हैदराबाद बड़े स्कोर की तरफ
आईपीएल 2022 के इस सीजन में अभिषेक शर्मा का जलवा जारी है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अभिषेक शर्मा 34 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर एडेन मार्करम 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट
सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया है. शमी की गेंद पर राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद ने 7 ओवर के बाद 59 रन बनाकर बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 26 और एडेन मार्करम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैदराबाद को पहला झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा
सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा है. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड मारा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए राहुल त्रिपाठी उतरे हैं. दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देगी. वॉर्न (Shane Warne) का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. वॉर्न की अगुआई में रॉयल्स ने 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में 3 विकेट से हराकर पहला आईपीएल खिताब जीता था. रॉयल्स ने कहा कि वे 14 साल पहले अपनी टीम की खिताबी जीत की वर्षगांठ के मौके पर (IPL 2022) अपने पहले कप्तान को श्रद्धांजलि देंगे. फ्रेंचाइजी ने कहा कि वॉर्न के भाई जेसन जश्न का मौका होंगे और उन्होंने जयपुर की इस टीम का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.