Petrol-Diesel Price / तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में फ‍िर दी राहत

By Tatkaal Khabar / 28-04-2022 04:18:54 am | 10828 Views | 0 Comments
#

Petrol-Diesel Price Today 28th April : पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 23वें द‍िन भी राहत का स‍िलस‍िला जारी रहा. 28 अप्रैल को भी तेल कंपन‍ियों (Oil Marketing Companies) ने कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया. दूसरी तरफ डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के दाम 101.50 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 104.6 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर पहुंच गया है.
10 रुपये बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट
तेल कंपन‍ियों ने मार्च में पांच राज्‍यों के चुनाव पर‍िणाम आने के बाद 22 मार्च से कीमत बढ़ाना शुरू क‍िया था. 22 मार्च से 6 अप्रैल तक कीमत में 10 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की गई. अंत‍िम बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रत‍ि लीटर का इजाफा हुआ था.
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price on 28th April)
– दिल्ली : पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा  : पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई  : पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई  : पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता  : पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ  : पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
– पटना  : पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर  : पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
– गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर
देश में सबसे सस्‍ता पेट्रोल और डीजल पोर्टब्‍लेयर में म‍िल रहा है. यहां पर पेट्रोल 91.45 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गंगानगर (राजस्‍थान) में पेट्रोल का रेट 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर है. पांच राज्‍यों के चुनाव पर‍िणाम आने के बाद कंपन‍ियों की तरफ से साढ़े चार महीने बाद रेट में बदलाव क‍िया गया था. इससे पहले द‍िल्‍ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.