Weather Update: देश के इन राज्यों में 11 मई तक बारिश की चेतावनी, उत्तर भारत में जारी रहेगी हीटवेव

By Tatkaal Khabar / 09-05-2022 02:15:28 am | 10084 Views | 0 Comments
#

उत्तर भारत में एक बार फिर से हीटवेट का प्रकोप देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. उधर बंगाल की खाड़ी के ऊपर दक्षिण-पूर्व में बना चक्रवात ‘असानी’ अधिक तीव्र होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसा इसके उत्तर आंध्र प्रदेश-ओडिशा तटों की दिशा में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण हुआ. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को ‘असानी’ के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने के बाद उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने की आशंका है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान के बुधवार को भयानक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. साथ ही इसके गुरुवार तक गहरे दबाव में बदलने की आशंका है. असानी के कारण तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और ओडिशा के प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए तीनों राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक चक्रवात असानी की वजह से 17 से अधिक राज्यों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. भारत के पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बारिश के साथ उड़ीसा व उत्तर-पूर्व के राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. बता दें कि असानी के प्रभाव के कारण कई राज्यों में बादल घिरने के अलावा गरज चमक और बूंदाबादी शुरू हो गई है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार सहित 14 राज्यों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 8 मई से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में फिर से हीटवेव की भविष्यवाणी की है.