KKR vs SRH IPL 2022 / KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया

By Tatkaal Khabar / 14-05-2022 05:29:05 am | 10097 Views | 0 Comments
#

IPL 2022 में शनिवार  को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स का  हैदराबाद मुकाबला हो रहा है। KKR  के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। SRH प्ले-ऑफ की होड़ में बनी हुई हैं लिहाजा इनके बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। KKR  की बात करें तो 12 मुकाबलों में इस टीम ने 5  मैच जीते हैं और उसका नेट रन रेट -0.057  है।
SRH को 11  मुकाबलों में पांच में जीत मिली है और उसका नेट रन रेट -0.031 है। SRH  के 10 पॉइंट्स हैं। और SRH प्ले-ऑफ में आने के लिए हर मैच जितना होगा