लहसुन का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसानहृ का दयाघात से मौत!
राजस्थान में एक किसान के परिवार ने कि लहसुन की फसल के अच्छे दाम नहीं मिलने के कारण अवसाद के चलते हृदयाघात से उसकी (किसान) मौत हो गयी. हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इस दावे को खारिज किया है. किसान बारां जिले के गुराड़ी गांव का रहने वाला था. मृतक किसान रामकल्याण मीणा (60) के पुत्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि लहसुन की कम कीमत को लेकर अवसाद के चलते उसके पिता की शुक्रवार को हृदयाघात से मौत हो गयी. पुलिस थाने के प्रभारी रामहेतार परेता ने बताया कि मीणा के पुत्र ने दावा किया कि उसके पिता सात बीघा जमीन पर लहसुन की खेती करते थे, जो उन्होंने किराये पर ली थी. इसके साथ ही, उन्होंने छह लाख रुपये का कर्ज भी लिया था. शिकायत के अनुसार, उसके पिता लहसुन की फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने से परेशान थे. इससे वह अवसाद में चले गये थे.