32 की उम्र में भी बेहद हाॅट लगती है लीजा हेडेन…

By Tatkaal Khabar / 17-06-2018 04:07:20 am | 11272 Views | 0 Comments
#

एक्ट्रेस लीजा हेडन आज 32 साल की हो गई हैं। लीजा का जन्म 17 जून1986 को चेन्नई में हुआ था। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जु़ड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। लीजा का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है। उनके पिता भारतीय हैं और मां आस्ट्रेलियन है। लीजा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें योगा करना काफी पसंद है। उन्हें एक्सरसाइज में रनिंग करना पसंद है। वह उसैन बोल्ट को अपना आइडल मानती हैं। मॉडलिंग में आने से पहले वह योगा टीचर बनना चाहती थीं।लीजा ने अपने करियर की शुरूआत माॅडलिंग से की है। उस समय उनकी आयु केवल 17 साल थी। इसके बाद वह किंगफिशर गर्ल भी रही हैं। लीजा ने कई मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाए हैं। उन्होंने मैगजीन की कवर गर्ल बन अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया।फेमिना, वर्व, एफएचएम और हार्पर बाजार जैसी प्रमुख मैगजीन हैं जिनके कवर पेज पर लीजा छाई रहीं।
Related image

कम लोग ही जानते हैं कि लीजा ना केवल एक मॉर्डन लाइफस्टाइल जीने वालीं हैं बल्कि वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं लीजा के बाॅलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘आइशा’ से डेब्यू किया। इसके अलावा वह ‘हाउसफुल 3’, ‘द शौकीन्स’, ‘क्वीन’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2016 में लीजा नेे अपने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की थी। लीजा का एक बेटा है। जिसकी तस्वीरें वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के मौके पर बेटे के साथ ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीरें शेयर की थीं जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था। तस्वीर शेयर करते हुए लीजा ने कैप्शन में लिखा, ‘मां बनने के बाद कई लोगों ने मुझसे पूछा कि कैसे मैंने डिलीवरी के बाद खुद को इतना फिट रखा। वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के मौके पर मैं इसे क्रेडिट देना चाहूंगी। ब्रेस्टफीडिंग अपने बच्चे के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड बनाने का जरिया है। साथ ही न्यूट्रिशन के लिए उसे दूध पिलाना बेहद जरूरी है।’