सोनाली फोगाट डेथ केसः पुलिस का बड़ा एक्शन, क्लब मालिक और ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 27-08-2022 03:55:14 am | 7261 Views | 0 Comments
#

टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। बता दें कि सोनाली फोगाट मौत के मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फोगाट के पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर पुलिस की गिरफ्त में हैं।

22 अगस्त को गोवा गई थीं फोगाट                    Big action of police in Sonali Phogat murder case
पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई के मुताबिक, सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आयी थी और अंजुना के एक होटल में रुकी थी। सोमवार रात को बेचौनी की शिकायत के बाद अगले दिन सुबह करीब आठ बजे अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है। इस फुटेज में सुधीर बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन सोनाली बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं। अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ एमडीएमए ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है। इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है।

बाथरूम से मिली ड्रग्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाली फोगाट डेथ केस में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। इसमें खुलासा हुआ है कि ड्रग पेडलर ने सुखविंदर को होटल में एमडीएमए दिया था। सुखविंदर ने ड्रग्स को टॉयलेट में छिपाया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 ग्राम र्ड्ग्स बरामद कर ली है।

आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने दिया था यह बयान
बता दें कि आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा था कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी के बयान लिए। साथ ही उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे। उन्होंने कहा था कि आरोपियों से पूछताछ में पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था।