इस साल इरफ़ान की तीन फिल्में होंगी रिलीज़
बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन बीमारी का इलाज के इस साल के अंत तक भारत लौटने के संकेत मिले हैं। इरफ़ान अपनी तबियत में सुधार होता देख भारत आने की इच्छा रखते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्ममेकर और इरफ़ान के दोस्त ने लंदन से बताया है कि इरफ़ान की तबियत में सुधार हो रहा है। हालांकि वो दुबले हो गए हैं लेकिन तेज़ी से रिकवर कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ये कहा जा रहा है कि वो इस साल के अंत तक भारत आयेंगे। इरफ़ान की बीमारी के कारण वो फिल्म ब्लैकमेल के प्रमोशन पर भारत ने नहीं थे। आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी फिल्म कारवां में इरफ़ान का अहम् रोल है और करीब दो महीने बाद कुछ दिन पहले उन्होंने फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर जारी किया था। ये फिल्म पहले 10 अगस्त को रिलीज़ होंगी थी लेकिन अब ये फिल्म तीन अगस्त को आयेगी l