Guruwar Upay: गुरुवार के दिन करें चंदन और हल्दी का ये अचूक उपाय
Guruwar Ke Upay: आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि दशमी और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि आज सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। आज शाम 5 बजकर 41 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। गुरुवार का दिन भगवान नारायण यानी विष्णु जी को समर्पित है। आज विधिवत लक्ष्मीनारायण की पूजा करने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय
अगर आपके परिवार की खुशियां कहीं गुम हो गई हैं तो उन खुशियों को फिर से अपने परिवार के लोगों की जिंदगी में बिखेरने के लिये आज एक सफेद चंदन को घिसकर उसका पेस्ट बनाएं और उस चंदन के पेस्ट से परिवार के सब लोगों के माथे पर चंदन का टीका लगाएं।
अगर आप अपने वर्तमान हेल्थ को बेहतर करना चाहते हैं या आपको पेट आदि से संबंधित कोई परेशानी है तो उससे छुटकारा पाने के लिये आज आपको अपने भार के बराबर जौ या गेहूं तुलवाना चाहिए। अब उसमें से थोड़े-से जौ या गेहूं अलग निकालने चाहिए और उन्हें बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए। बाकी बचे जौ या गेहूं को किसी मन्दिर या धर्मस्थल पर दान कर दें।
अगर आप नौकरी में अपना मनचाहा प्रमोशन कराना चाहते हैं तो आज बाजार से सिंघाड़े का आटा लेकर आएं और घर लाकर उसकी रोटियां बनाएं। जब रोटियां बन जाए तो उन पर दो मूली रखकर मंदिर या किसी धर्मस्थल पर दान कर दें।
अगर आप किसी मुसीबत में फंसे हुए हैं और उससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है तो आज आर्द्रा नक्षत्र के दौरान आटे का एक चौमुखा दिया बनाएं और उसमें सरसों का तेल भरिए। अब उसमें एक पड़ी हुई बत्ती लगाएं और अपने घर के आंगन में उस दीपक को जलाइए। साथ ही वहीं पर आसन बिछाकर बैठ जाएं और राहु के मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:'
अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ दिनों से परेशान चल रहे हैं तो आज घर के सब सदस्यों को एक-एक कच्चा नारियल दें और 10 मिनट बाद उनसे वो नारियल वापस ले लें। अब उन सारे नारियल को अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रार्थना करते हुए किसी बहते जल के स्त्रोत में प्रवाहित कर दें।
अगर आपको लगता है कि आपके आस-पास शत्रुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तो आज सवा किलो जौ या गेहूं के दाने लीजिये। अब घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में किसी भारी बोझ के नीचे उन जौ या गेहूं के दानों को अच्छे से दबाकर रख दीजिये और उन्हें अगली बार आर्द्रा नक्षत्र आने तक ऐसे ही रखा रहने दीजिए। जब अगली बार आर्द्रा नक्षत्र आये तो उन जौ या गेहूं के दानों को वहां से निकालकर किसी धर्मस्थल या मंदिर में दान कर दें। बता दें कि अगली बार आर्द्रा नक्षत्र 29 मार्च को पड़ रहा है।
अगर आप अपने बच्चों के कार्यों की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज थोड़ी-सी मसूर की दाल लें और साथ ही एक रूपये का सिक्के लें। अब मसूर की दाल को सिक्के समेत एक सफेद रंग के कपड़े में बांध दें और उसको अपने बच्चे के हाथ से स्पर्श कराएं। इस प्रकार बच्चे के हाथ से उस पोटली को स्पर्श कराने के बाद उसे किसी सफाई कर्मचारी को गिफ्ट कर दें।
अगर आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी आपको कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आज के दिन स्नान आदि के बाद श्री विष्णु मंदिर जाकर भगवान को पीले रंग के पुष्प अर्पित करें और फिर भगवान से मनचाही सफलता पाने के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम करें।
अगर आप अपने लक्ष्य को ऊँचे मुकाम तक ले जाना चाहते हैं तो आज के दिन मंदिर में चने की दाल दान करें। साथ ही गुरु के मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: बृहस्पतये नम:'
अगर आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहते हैं तो आज के दिन देवगुरु बृहस्पति के इस विशेष मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः'।
अगर आप अपने जीवन के प्रत्येक पल का आनंद उठाना चाहते हैं तो आज के दिन किसी ब्राह्मण को सवा किलो चावल के साथ एक हल्दी की गांठ का दान करें। साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।