व्हाइट फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली ड्रैस में दिखी - जाह्नवी
जिसके साथ जाह्नवी ने ओवरसाइज ईयररिंग्स पहनी। जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत हेयरस्टाइल बनाया। इन दिनों वह फिल्म की प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची हुई हैं, जहां हाल ही में उनका यैलो अनारकली सूट में खूबसूरत अंदाज देखने को मिला था। इसके बाद जाह्नवी एक बार फिर देसी अंदाज में दिखी, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया हैं। इस दौरान जाह्नवी डिजाइनर Sukriti एंड Aakriti की व्हाइट फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी वर्क अनारकली ड्रैस में दिखी, जिसके साथ जाह्नवी ने ओवरसाइज ईयररिंग्स पहनी।
जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत हेयरस्टाइल बनाया।वहीं को-स्टार ईशान खट्टर कैजुअल लुक में दिखें उन्होंने मैटेलिक प्रिंटेड जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और डैनिम पहनी और इसके साथ ब्राउन शूज से अपने लुक को कंप्लीट किया। इस दौरान दोनों स्टार किड्स से खूबसूरत अंदाज से पोज दिए, जिसके तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।