Earthquake in Assam: असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके

By Tatkaal Khabar / 19-03-2023 12:58:28 pm | 6269 Views | 0 Comments
#

Assam Earthquake: इनदिनों दुनिया भर के देशों से भूकंप आने की खबरें सामने आ रही हैं. भारत में भी हाल की महीनों में कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसी बीच शनिवार को असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, यहां शनिवार सुबह दो बार भूकंप से धरती हिल गई. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंपों की तीव्रता क्रमशः 3.6 और 2.8 मापी गई. ये जानकारी एक आधिकारिक बुलेटिन में दी गई है. बुलेटिन के मुताबिक, इस भूकंप से जान या माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह 9.03 बजे 3.6 तीव्रता का पहला भूकंप महसूस किया गया. जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी किनारे पर जोरहाट जिले के टीटाबार के पास जमीन के अंदर 50 किलोमीटर की गहराई में था.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पड़ोसी शिवसागर, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर स्थित लखीमपुर में भी धरती के कांपने को महसूस किया गया. बुलेटिन में कहा गया है कि भूकंप के झटके नागालैंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के कई क्षेत्रों में भी दर्ज किए गए. वहीं दूसरा भूकंप 11.02 बजे दर्ज किया गया. इस भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई. जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर डारंग जिले के डलगांव के पास जमीन में 9 किलोमीटर की गहराई में था.

इस भूकंप के झटके उदलगुरी, बक्सा और सोनितपुर जिलों के अलावा ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर स्थित मोरीगांव में भी महसूस किए गए. बता दें कि भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है. इस क्षेत्र में आए दिन भूकंप आते रहते हैं.