मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा विषाल भंडारे का आयोजन 26 जून को
लखनऊ। प्रत्येक वर्श की भांति इस वर्श भी मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा
जेठ माह के अन्तिम बड़े मंगल के पावन पर्व पर दिनांक 26 जून 2018 को अपराहन 12 बजे से विषाल भंडारे का आयोजन कार्यालय मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब 47,विकासदीप बिल्डिंग नियर छितवापुर पुलिस चौकी स्टेषन रोड के बाहर किया जायेगा।
जिसमें राजधानी व प्रदेष के गणमान्य लोगों के अलावा भक्तगण उपस्थित रहेंगे।भंडारे के मुख्य अतिथि महाबली पवनपुत्र हनुमान जी होंगे।मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी । बैठक में अध्यक्ष एस एम पारी ने कहा कि विगत कई वर्शो से जेठ माह के अन्तिम मंगलवार को बजरंगबली के भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें प्रेस छायाकार व न्यूज़ चैनल कैमरामैन व पत्रकार बंधु षामिल होते हैं साथ ही दिवंगत छायाकारों के
परिजनों को भी बुलाया जाता है। यह भंडारा दिन में 12 बजे से प्रारम्भ होकर
देर रात तक चलता है जिसमें राजनैतिक, प्रषासनिक, सामाजिक विषिश्टजनों का आगमन
होता है। विगत हो कि मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब एकमात्र राश्ट्रीय संगठन है जो
छायाकारों/न्यूज चेनल कैमरामैनों के हितों के लिए कार्य करता रहता है एवं समय-ंउचयसमय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। तमाम मीडियाकर्मियों और आमजन से हमारा अनुरोध है कि प्रभु के इस भंडारे में आप सभी आकर प्रसाद ग्रहण करें।बैठक में सचिव मनोज छाबड़ा, संयुक्त सचिव नंद कुमार सिंह व हरीष कांडपाल,रजनीष यादव, मंजू श्रीवास्तव, आर. बी. थापा, नदीम जाफर, अभिशेक चौधरी,अमिताभ त्रिवेदी, अमित श्रीवास्तव, नितेष तिवारी मौजूद रहे। समस्त प्रेस छायाकार/न्यूज़ चैनल कैमरामैनों, पत्रकारों व क्लब से जुड़े सभी साथियों का
महाबली के भक्तों से सादर निवेदन है कि भंडारे में षामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें।