पीएसी होमगार्ड कारागार सेवाएं पुलिस के जांबाज कर्मवीर जवानों के सम्मान में ब्रदर इवेंट पर आएगा एक अभूतपूर्व संगीतमय संध्या का आयोजन.....
Lucknow :
ब्रदर्स इवेंट्स, इंटरटेनमेंट एंड पीआर लखनऊ में पीएसी, होम गार्ड, कारागार सेवाएँ, पुलिस के जाबांज कर्मवीरों के सम्मान में एक अभूतपूर्व संगीतमय संध्या तथा सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसमें मुंबई के प्रख्यात फिल्म कलाकार भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में हम भारत के माननीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह को दीप प्रज्ज्वलन हेतु तथा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि के रूप में एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) माननीय अनिल राजभर जी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश पीएसी, होम गार्ड, कारागार सेवाएँ, एवं पुलिस के कार्य, उपलब्धियों और उनके हित में वर्तमान शासन की योजनाओं का भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में प्रभावी प्रचार प्रसार कर पायेंगे । इस आयोजन के समस्त लाभ का 50 प्रतिशत भाग हम कार्यक्रम के दौरान ही उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री कल्याण कोष में भेंट करेंगे।
इस कार्यक्रम में अधिकारियों और जवानों का सम्मान पीएसी, होम गार्ड, कारागार सेवाएँ, एवं पुलिस महानिदेशक की सलाह और सूची के अनुसार ही होगा ।
प्रस्तावित सम्मान समारोह तथा रंगारंग कार्यक्रम, ‘कवच’ को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के साथ यूट्यूब पर भी जन सामान्य हेतु निशुल्क रिले किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश केवल निशुल्क आमंत्रण कार्ड के आधार पर होगा और किसी से किसी प्रकार की फीस लिए जाने की कोई योजना नहीं है। इस अभूतपूर्व आयोजन की प्रस्तावित तिथि 11 अगस्त 2018 एव कार्यक्रम स्थल होम गार्ड परेड मैदान लखनऊ निश्चित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुंबई सिने जगत के प्रभावी कलाकार को आमंत्रित किया गया है मुख्य रूप से आमत्रित कलाकार है बॉलीवुड पार्श्व गायक शबाब सबरी,एंकर मनीष पॉल एवं रोहित ठाकुर, स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव,नेहा शार्मा,सुरेश अलबेला,श्याम रंगीला,उत्तर प्रदेश कवि गौरव चौहान,वीर रस के कवि कमल आग्नेय, टीवी कलाकार सानंद वर्मा, संदीप आनंद, पंजाबी गायक कमल खेरा,प्रीत हुंदल,म्यूजिक डायरेक्ट प्रवीण भरद्वाज,आप सबके चहेते प्रोग्राम भाभी जी घर पर है की स्टार कास्ट के लगभग सभी कलाकार आपके समक्ष प्रस्तुतियां देंगे, इसके अतिरिक्त बॉलीवुड के 30 अन्य सितारे भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.