2018 में दिल्ली के स्वच्छ सर्वे - 2 नगर निगमों की रैंकिंग सुधरी...

By Tatkaal Khabar / 24-06-2018 02:47:16 am | 13390 Views | 0 Comments
#

स्वच्छ सर्वे 2018 में दिल्ली के नगर निगमों में से एनडीएमसी और साउथ एमसीडी की रैंकिंग सुधरी है तो वहीं नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी टॉप 100 तो छोड़िए टॉप 200 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं शनिवार को जारी रैंकिंग में एनडीएमसी को साफ सफाई के मामले में देशभर मे चौथा स्थान मिला, जबकि बीते साल 202 रैंकिंग वाली साउथ एमसीडी ने बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप 50 में अपनी जगह बनाई और देशभर में 32वां रैंक हासिल किया है
Image result for 2018      - 2

एनडीएमसी की बात करें तो 2017 की रैंकिंग में उसे 7वां स्थान मिला था जो 3 कदम ऊपर की छलांग के साथ 4 पर पहुंच गया 2018 के सर्वे में भले ही साउथ एमसीडी ने अपनी रैंकिंग सुधारी है, लेकिन दिल्ली की बाकी दोनों एमसीडी नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी काफी ज्यादा पीछे हैं. हालांकि नॉर्थ एमसीडी ने इस साल बेहतर रैंकिंग हासिल की है. नॉर्थ एमसीडी को इस साल 206 रैंकिंग हासिल हुई है. पिछले साल यानी 2017 में नॉर्थ एमसीडी को 279 रैंकिंग हासिल हुई थी.