रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर का काम 15 अगस्त तक पूरा हो LG अनिल बैजल का निर्देश

By Tatkaal Khabar / 24-06-2018 02:52:57 am | 14788 Views | 0 Comments
#

रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर के पूरा होने में लगातार देरी पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एमसीडी समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारियों पर नाराज़गी जताई है. दरअसल उपराज्यपाल शनिवार सुबह फिल्मिस्तान पर निर्माणाधीन रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर का दौरा किया और इसके काम पूरा होने में लगातार देरी पर सवाल उठाया. उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर मधुप व्यास, एमसीडी इंजिनियरिंग विभाग के अधिकारियों के अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और स्थानीय पार्षद जयप्रकाश भी मौजूद थे
Image result for       15     LG
निरीक्षण के दौरान उपराज्यपाल इस बात से नाराज दिखे कि वो खुद लगातार ग्रेड सेपरेटर के निर्माण कार्यों को देखने के लिए कई बार दौरा कर चुके हैं और काम में तेज़ी के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया, लेकिन इसके बावजूद काम में कोई तेजी नहीं आई. काम में देरी के कारण ग्रेड सेपरेटर के उद्धघाटन की डेडलाइन बार-बार आगे खिसकती जा रही है.