रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर का काम 15 अगस्त तक पूरा हो LG अनिल बैजल का निर्देश
रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर के पूरा होने में लगातार देरी पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एमसीडी समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारियों पर नाराज़गी जताई है. दरअसल उपराज्यपाल शनिवार सुबह फिल्मिस्तान पर निर्माणाधीन रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर का दौरा किया और इसके काम पूरा होने में लगातार देरी पर सवाल उठाया. उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर मधुप व्यास, एमसीडी इंजिनियरिंग विभाग के अधिकारियों के अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और स्थानीय पार्षद जयप्रकाश भी मौजूद थे
निरीक्षण के दौरान उपराज्यपाल इस बात से नाराज दिखे कि वो खुद लगातार ग्रेड सेपरेटर के निर्माण कार्यों को देखने के लिए कई बार दौरा कर चुके हैं और काम में तेज़ी के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया, लेकिन इसके बावजूद काम में कोई तेजी नहीं आई. काम में देरी के कारण ग्रेड सेपरेटर के उद्धघाटन की डेडलाइन बार-बार आगे खिसकती जा रही है.