दिल्ली के व्यापारी मास्टर प्लान में संशोधन से नाखुश...

By Tatkaal Khabar / 24-06-2018 02:55:02 am | 13997 Views | 0 Comments
#

 केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का मास्टर प्लान 2021 में संशोधन को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन दिल्ली के व्यापारियों के गले नहीं उतर रहा है. दुकानदारों के मुताबिक तो नोटिफिकेशन सिर्फ एक दिखावा है, जो व्यापारियों के हित मे नहीं है एफएआर यानि फ्लोर एरिया रेशो को 180 से बढ़ाकर 350 कर दिया गया है. यानी अब व्यापारिक गतिविधियां ग्राउंड फ्लोर से बढ़कर तीसरे और चौथे फ्लोर तक की जा सकेंगी. आसान शब्दों में कहें तो लोकल शॉपिंग सेंटर, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और कंवीनियेंट शॉपिंग सेंटर वाली जगहों पर सीलिंग नहीं होगी दिल्ली में वर्षों से कारोबार कर रहे सदर बाजार के कारोबारियों का सवाल ये है
Image result for
कि क्या एफएआर बढ़ाने से सीलिंग रुक जाएगी, या फिर इसमें भी कोई पेंच है. जानकारों की मानें तो केंद्र सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में स्पेशल एरिया का कोई ज़िक्र नहीं है. जिसका मतलब ये है कि पुरानी दिल्ली के बाजारों से भी कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग चार्ज वसूला जा सकता है मास्टर प्लान में संशोधन ये कहता है कि 1962 से पहले बने बाजारों को मिक्स्ड लैंड के तहत व्यापारिक गधिविधियों में छूट दी जाएगी. लेकिन सवाल अब भी ये है कि ऐसे बाजार वाले दुकानदार 1962 से पहले के सबूत कहां से लाएंगे.क्योंकि संशोधन में इसका भी जिक्र नहीं है.