Amit Shah Goa Visit: अमित शाह गोवा में रैली से करेंगे लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत

By Tatkaal Khabar / 15-04-2023 02:47:18 am | 6975 Views | 0 Comments
#

Amit Shah Goa Visit: बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  रविवार (16 अप्रैल) को गोवा के पोंडा में रैली करेंगे. इसे चुनावी अभियान की शुरुआत कहा जा रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के हवाले से दी. 

गोवा बीजेपी के महासचिव नरेंद्र सवाईकर ने शनिवार (15 अप्रैल) को कहा कि शाह रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे राज्य पहुंचेंगे, जिसके बाद वह संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

नरेंद्र सवाईकर ने बताया कि बैठक के बाद शाह पणजी से करीब 30 किलोमीटर दूर फरमागुडी शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सवाईकर ने कहा कि हम रैली में 25,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. गठबंधन सहयोगी भी रैली में हिस्सा लेंगे. यह गोवा में बीजेपी के लोकसभा चुनावी अभियान की शुरुआत होगी. सवाईकर ने विश्वास जताया कि बीजेपी गोवा की दोनों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी. 

गोवा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक से महादयी नदी जल विवाद होने के बावजूद वहां विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने को लेकर शुक्रवार (14 अप्रैल) को बीजेपी और सीएम प्रमोद सावंत पर निशाना साधा.

टीएमसी के संयुक्त संयोजक सैमिल वॉल्वोइकर ने कहा कि गोवा में बीजेपी नेताओं को गृह मंत्री अमित शाह की 16 अप्रैल को होने वाली गोवा यात्रा के दौरान उनसे जल विवाद को लेकर दिए गए बयान पर स्पष्टीकरण मांगना चाहिए.