भारत के बाद प्रियंका को मिली दूसरी फिल्म ...
प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'भारत' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. कुछ समय तक हॉलीवुड में बिजी रहने के बाद प्रियंका ने भारत का रुख कर लिया है. सलमान खान के साथ 'भारत' के बाद प्रियंका को अब एक और फिल्म मिल गई है प्रियंका फिल्ममेकर सोनाली बोस की फिल्म में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी.
वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा- 'फिल्म आयशा चौधरी की जिंदगी और उनकी किताब My Little Epiphanies पर आधारित है. प्रियंका और फरहान, आयशा के पेरेंट्स के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में जायरा वसीम, आयशा के रोल में दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी