रणबीर ने कहा- ज्यादातर करीना और मैं बात नहीं करते…
रणबीर कपूर, जो जल्दी ही ‘संजू’ में दिखाई देंगे, का कहना है कि वे अपने चचेरी बहन करीना कपूर से बहुत कम बात करते हैं। दोनों का मिलना भी बहुत कम हो पाता है।एक रेडियो चैनल से बात करते हुए रणबीर ने कहा- ‘ज्यादातर करीना और मैं बात नहीं करते। हम बहुत कम मिलते हैं। मैं सैफ के ज्यादा नजदीक हूं जो करीना के पति हैं। सैफ और मेरी समझ समान है और इसलिए हमारी बहुत पटती है करीना, रणधीर कपूर की बेटी हैं
जो रणबीर के पिता ऋषि कपूर के बड़े भाई हैं रणबीर कपूर की करीना कपूर के बेटे तैमूर से अच्छी पटती है। रणबीर अक्सर तैमूर के फोटो खींचते रहते हैं। रणबीर का मानना है कि तैमूर को मीडिया में बहुत ज्यादा महत्व दिया जा रहा है जो कि तैमूर के लिए ठीक नहीं है रणबीर की संजू 29 जून को रिलीज हो रही है जिसमें उन्होंने संजय दत्त का किरदार निभाया है। ट्रेलर में रणबीर हूबहू संजय दत्त जैसे नजर आ रहे हैं और उनके लुक तथा अभिनय की काफी तारीफ हो रही है।