चंद्रयान 3 की लैंडिंग को लेकर ISRO के डायरेक्टर नीलेश एम.देसाई का बयान, 23 की जगह 27 को हो सकती है लैंडिग !
डेस्क : चंद्रयान 3 की लैंडिंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। ISRO के डायरेक्टर नीलेश एम.देसाई ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर बयान दिया है। उन्होनें कहा चंद्रयान के चांद पर उतरने से 2 घंटे पहले बैठक होगी , जिसमे हम लैंडर और चांद की स्थिति का जायजा लेंगे।डायरेक्टर नीलेश एम.देसाई ने आगे कहा बैठक के दौरान हम लैंडर के चांद पर लैंड कराने पर फैसला करेंगे। अगर हमें लगेगा की चांद की स्थिति उतरने को ठीक नहीं, तो हम इसे 27 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा देंगे ,लेकिन हमारी पहली कोशिश 23 अगस्त को लैंड कराने की रहेगी ।
आपको बता दें कि इसरो ने आज सोमवार को ट्वीट कर बताया है कि चंद्रयान-2 और चंद्रयान-3 के ऑर्बिटर की चंद्रमा की कक्षा में मुलाकात हुई है ।