रणबीर चाहते हैं मुझे और आलिया को 'रालिया' कहकर बुलाएं...
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की बात अब ऑफिशियल हो चुकी है. एक इंटरव्यू में रणबीर ने खुद इस बात को स्वीकार किया और आलिया भट्ट भी अप्रत्यक्ष रूप से इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं. आलिया और रणबीर को उनके फैन्स सोशल मीडिया पर 'रालिया' कहकर संबोधित कर रहे हैं. असल में रणबीर खुद चाहते हैं कि उन्हें और आलिया को इस नाम से बुलाया जाए रणबीर कपूर अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट से रिलेशनशिप के बारे में भी जवाब दे रहे हैं.
वे भले ही साफ तौर पर कुछ नहीं कह रहे, लेकिन इशारों में अपने इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं. हाल ही में एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, "मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर केवल तभी बात करता हूं, जब फिल्म को प्रमोट कर रहा हूं. लेकिन यदि मैं उस समय किसी रिलेशनशिप में हूं और मुझसे इस बारे में पूछें तो मैं जवाब जरूर दूंगा.