बीजेपी उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में दोहराना चाहती है जीत की कहानी
हाल ही में विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमरकस ली है इसके लिए पार्टी मंगलवार से टिहरी से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे पहला कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होगा इसके लिए पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज बताया की पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है ..,........पार्टी मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने बताया कि देहरादून से शुरू होने वाली बैठक को लेकर हमारा उद्देश्य है लोकसभा समेत अन्य चुनावों को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा एवम आगामी योजनाओं को तैयार करना । उन्होंने कहा कि बैठक की शुरुआत में स्थानीय सांसद एव्ं विधायक साथ बैठेंगे और उसके उपरांत प्रातः 10.30 से अपराह्न 4.00 बजे तक संबंधित लोकसभा से जुड़े प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ विस्तार से चर्चा होगी । इन बैठकों में विशेष तौर पर संसद स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे कोशिश इस बात के लिए रहेगी की जनता की नाराजगी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के बीच की दरार को भी खत्म किया जाए और पूरी ताकत से यह प्रचार किया जाएगा केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों को पूरी ताकत से जनता के सामने पेश किया जाए