छह नवंबर को होगा दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
दून विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह छह नवंबर को होने जा रहा है। इस दौरान राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (सेनि.) 34 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देंगे।
छह नवंबर को होगा दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। इसके अलावा समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत और इसरो के पूर्व अध्यक्ष श्री के. सिवन भी मौजूद रहेंगे।
मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
सोमवार को होने वाले इस दीक्षांत समारोह में 423 ग्रेजुएट, 302 पोस्टग्रेजुएट और 17 पीएचडी स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जायेंगे।