उत्तराखंड- कल यहां लगेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, सीएम धामी भी रहेंगे उपस्थित

By Tatkaal Khabar / 03-11-2023 03:50:11 am | 3291 Views | 0 Comments
#

देहरादून के परेड ग्राउंड के पास कल यानि शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहली बार दिव्य दरबार लगाया जा रहा है। दरबार में 40 से 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए यातायात पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री का  दिव्य दरबार  शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक लगेगा। तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खबर के मुताबिक इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी समेत कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.
पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी कर दिया है। दरबार में आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है। ताकि आम जनता को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े। इसके लिए कल 12 बजे से परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा।