हीरो चाहता था मैं प्राइवेट में मिलूं':मल्लिका
बोल्ड और बेबाक मल्लिका शेरावत ने फिल्मों में आते ही अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए काफी सुर्खियां में आयी . 'मर्डर' और 'प्यार के साइड इफेक्ट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस जितनी अपनी फिल्मों और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं, उतनी ही अपनी बेबाक राय के लिए भी प्रसिद्ध हैं. ऐसे में अब मल्लिका शेरावत ने कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव पर खुलकर बात की है.न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें एक फिल्म से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने को-स्टार के साथ शूटिंग के बाद करीबी बढ़ाने से इंकार कर दिया था.न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा, 'मुझे एक प्रोजेक्ट से सिर्फ इसलिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया क्योंकि हीरो ने कहा था, 'तुम मेरे साथ नजदीकियां क्यों नहीं बढ़ा रही हो? जब तुम ऑनस्क्रीन यह कर सकती हो तो प्राइवेट में ऐसा करने में क्या दिक्कत है.' इस सब के चलते मुझे कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोने पड़े. दरअसल यह साफ करता है कि हमारे समाज में महिलाएं किन परिस्थितियों से जूझती हैं.