UP Politics : वाराणसी में PM मोदी के खिलाफ सपा इस चेहरे पर खेल सकती है दांव

By Tatkaal Khabar / 08-02-2024 03:34:04 am | 2022 Views | 0 Comments
#

वाराणसी : UP Politics : लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री और सपा नेता सुरेंद्र पटेल होंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को इशारों ही इशारों में इसकी पुष्टि कर दी।

अखिनेश ने इशारों-इशारों में कही यह बात
अखिलेश यादव गुरुवार को सुरेंद्र पटेल के बेटे के रिसेप्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या मोदी के खिलाफ वाराणसी से गठबंधन का कौन प्रत्याशी होगा, कांग्रेस या सपा। अखिलेश ने कहा जो मजबूत होगा वह चुनाव लड़ेगा। उनके बगल में बैठे सुरेंद्र पटेल के विषय में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मीडिया को नहीं दिखाई दे रहा है, तो हम क्या करें।

इस बात में इससे भी दम है क‍ि एक पखवारे पूर्व लखनऊ में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पांच विधानसभा के पदाधिकारी और जिला स्तर के पदाधिकारी की अखिलेश यादव के साथ एक बैठक हुई थी। बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से सुरेंद्र पटेल को मोदी के खिलाफ वाराणसी से प्रत्याशी बनाने की बात कही गई थी।