UP News: मायावती का छलका दर्द,बोली ;कांशीराम को भारत रत्न देना चाहिए था
Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान नवाजा है, जिसके बाद जयंत चौधरी ने इसको लेकर खुशी जाहिर की है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी पुरानी मांग को एक बार फिर दोहरा दिया. मायावती ये मांग लंबे समय से करती आ रही हैं, लेकिन आज एक बार फिर उनके हाथ सिर्फ मायूसी ही लगी है.
दरअसल, आज केंद्र सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया. वहीं इस घोषणा के बाद यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने दलितो के नेता रहे कांशीराम को भी भारत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजने की मांग कर डाली. पूर्व सीएम ने इसको लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं. सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे."
यही नहीं मायावती ने आगे लिखा, "बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद श्री वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया. उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं. उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए."
पहले भी ये मांग कर चुकी हैं मायावती
बता दें कि ये बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उठाई जा रही ये मांग नई नहीं है. इससे पहले भी कई मौकों पर मायावती और बसपा की तरफ से कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग गई गई है. हाल ही में जब केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया था तब भी मायावती ने ये मांग की थी.
मायावती ने कहा था, "दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, जिन्हें करोड़ों लोगों की चाहत अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरूरी."
आकाश आनंद ने भी उठाई थी मांग
यही नहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी कांशीराम को भारत रत्न देने की आवाज उठाई थी.