संदेशखाली : महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और हिंसा की जांच के लिए जे.पी. नड्डा ने किया 6 नेताओं की उच्चस्तरीय समिति का गठन
15 फरवरी : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एवं हिंसा की घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि राज्य में महिला उत्पीड़न एवं गुंडागर्दी की घटनाएं निरंतर हो रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है.
नड्डा ने संदेशखाली की घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों की 6 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जो घटना स्थल पर जाकर तथ्यों की जानकारी एकत्रित कर अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही उन्हें सौंपेगी. यह भी
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को इस उच्चस्तरीय समिति का संयोजक बनाया गया है. समिति के अन्य सदस्यों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के अलावा सांसद सुनीता दुग्गल, सांसद कविता पाटीदार, सांसद संगीता यादव और बृजलाल ( राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ) भी इसमें शामिल किए गए हैं.