DGP के खास कलानिधि नाथानी लखनऊ के नये एसएसपी ...

By Tatkaal Khabar / 07-07-2018 02:13:10 am | 9217 Views | 0 Comments
#

Lucknow :  उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के खास कलानिधि नाथानी को लखनऊ की कमान मिली है। नाथानी को लखनऊ का नया एसएसपी बनाया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी जूनियर IPS अधिकारी को उत्तर प्रदेश के राजधानी की कमान सौंपी गई हो। इससे पहले लखनऊ एसएसपी के लिए तेज तर्रार IPS अमित पाठक और अभिषेक सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था। बावजूद इसके इनदोनों अधिकारियों को एसएसपी नहीं बनाया गया। डीजीपी का खास होने की वजह से नाथानी को इसका लाभ मिला है। नाथानी यूपी के 2010 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले लखनऊउत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के खास कलानिधि नाथानी को लखनऊ की कमान मिली है। नाथानी को लखनऊ का नया एसएसपी बनाया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी जूनियर IPS अधिकारी को उत्तर प्रदेश के राजधानी की कमान सौंपी गई हो

का एसएसपी दीपक कुमार को बनाया गया था। अब उन्हें हटा दिया गया है।