Lok Sabha Election 2024: BJP की पहली लिस्ट जारी , 195 कैंडिडेट्स में 34 मंत्री, काशी से लड़ेंगे PM मोदी, 28 महिलाओं को भी टिकट

By Tatkaal Khabar / 02-03-2024 02:51:25 am | 4069 Views | 0 Comments
#

BJP Candidates First List: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से शनिवार (2 मार्च, 2024) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस पहली ल‍िस्‍ट में कुल 195 कैंड‍िडेट्स के नामों की घोषणा की गई है. 

इस ल‍िस्‍ट में 34 मंत्र‍ियों को भी ट‍िकट दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फ‍िर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी को तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में उतारने का न‍िर्णय ल‍िया है. 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पिछले 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मंत्र के साथ एक सेवा की अद्भूत मिसाल देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर प्रस्तुत की है..."

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीट्स पर चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. 34 केंद्रीय एंव राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में है.


भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की है. लिस्ट में गुजरात राज्य की 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. 

उत्तर प्रदेश में 51 उम्मीदवारों के नामों ऐलान किया गया है. इन उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी है. पीएम मोदी फिर एक बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पीएम लगातार तीसरी बार वाराणसी से उम्मीदवार होंगे.

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. लिस्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए 29 फरवरी को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. यह बैठक रात को 8 बजे से शुरू होकर सुबह लगभग साढ़े तीन बजे तक चली थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुई थे.