जंगल में आग की घटनाओं को जल्द से जल्द रोका जाए, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से प्रदेश के अधिकारियों और जिला अधिकारियों के साथ प्रदेश में वन अग्नि की घटनाओं के साथ पेयजल की किल्लत और चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर भी समीक्षा की है।
वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सीएम ने की समीक्षा
प्लास्टिक रहित हो चार धाम यात्रा
24 घंटे में वनाग्नि की 64 घटनाएं आई सामने
वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सीएम ने की समीक्षा
वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जन सहभागिता के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। पानी की किल्लत को देखते हुए भविष्य को ध्यान में रखते हुए लॉन्ग टर्म योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जल संरक्षण और जल संवर्धन पर भी अधिकारियों को काम करने के आदेश दिए गए है।
प्लास्टिक रहित हो चार धाम यात्रा
सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा के तहत सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए है, आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए सभी तैयारी पूर्ण करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए और प्लास्टिक रहित चार धाम यात्रा करवाने का आदेश अधिकारियों को दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक सप्ताह बाद फिर तीनों अहम मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई जाने के निर्देश दिए।
24 घंटे में वनाग्नि की 64 घटनाएं आई सामने
प्रदेश में जंगल की आग पर काबू पाना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में जंगल में आग लगने की 64 घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को सामने आई आग की घटनाओं में से 30 घटनाएं गढ़वाल से तो 29 कुमाऊं से और पांच घटनाएं वन्य जीव क्षेत्रों से सामने आई हैं।
उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। बीते गुरूवार को अल्मोड़ा के सोमेश्वर के स्यूनराकोट के जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई थी। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीन मजदूरों में से दो मजदूरों ने भी इलाज के दौरान दम तड़ दिया है।