चारधाम यात्रा पर आ रहें हैं तो पढ़ लें ये खबर, नहीं रखा इन बातों का ध्यान,मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए ये सख्त निर्देश

By Tatkaal Khabar / 05-05-2024 10:12:29 am | 3577 Views | 0 Comments
#

उत्तरखंड में चारधाम यात्रा आगामी 10 मई से शुरू होने जा रही है। जिसे लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। बता दें इस साल केदारनाथ धाम, गंगोत्री, और यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को खोले जाएंगे। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। इस बार यात्रा में चप्पल पहनकर वाहन संचालन पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही वाहन में रबड़ चढ़े हुए टायर का उपयोग नहीं किया जाएगा।

सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, कमिश्नर गढ़वाल और देहरादून, टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों और एसएसपी की ट्रैफिक मैनेजमेंट के लेकर बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव ने यात्रा शुरू होने से पहले ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, तपोवन व श्रीनगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पार्किंग की व्यवस्था के लिए दिए ये निर्देश
सीएस ने ऋषिकेश में सड़क किनारे खड़े वाहनों की अवैध पार्किग की समस्या व उससे होने वाले ट्रैफिक जाम के संबंध में ऋषिकेश में राफ्टिंग स्थलों व कैम्पिंग के पास ही पर्यटकों के वाहनों के लिए निजी भूमि में भी पार्किंग की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। सीएस ने कहा उन होटल व रेस्टोरेंट मालिकों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जानी चाहिए जो अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं।

ये न करें
यातायात के नियमों का पालन करें व ओवरस्पीड वाहन न चलाएं।
चालक लगातार वाहन न चलाएं। थोड़ी देर विश्राम जरूर करते रहें। नींद आने पर वाहन संचालन न करें।
रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच यात्रा मार्ग पर वाहन का संचालन न करें।
वाहन में हूटर, लाल-नीली बत्ती, फैंसी लाइटें व प्रेशर हार्न न लगाएं।
वाहन के भीतर ज्वलनशील पदार्थ रखने पर होगी कार्रवाई इसके साथ ही चालक शराब या धूम्रपान करते हुए वाहन न चलाएं।
वाहन चलाते समय चालक मोबाइल या किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग न करें।
वाहन में रबड़ चढ़े हुए टायर का उपयोग न करें व मोड़ पर ओवरटेक न करें।
पहाड़ी मार्गों पर रखें इन बातों का ध्यान
अपने साथ छाता, कपड़े, रैनकोट, पीने का पानी और खाद्य सामग्री रख लें।
अपने वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें इसके साथ ही हैंडब्रेक व टायर के पीछे लकड़ी का गुटका या ईंट को लगा दें।
अपने वाहन में टायर पंचर किट, हवा भरने का पंप, टोर्च और वोमेटिंग बैग रख लें।
ढलान व चढ़ाई वाले स्थानों पर अप गियर का इस्तेमाल करें।