रणवीर सिंह के ड्रीम एक्टर है अक्षय कुमार

By Tatkaal Khabar / 14-07-2018 03:40:41 am | 12323 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे अभिनेता बनना चाहते हैं। अक्षय ने ट्विटर पर रणवीर को उनके जन्मदिन (छह जुलाई) पर बधाई दी थी और उन्हें डाइनामाइट करार दिया।

Image result for
अक्षय ने लिखा, 'रणवीर के लिए मेरे दिमाग में एक शब्द आता है और वह है डाइनामाइट। डाइनामाइट शख्सियत आपको हमेशा मुस्कुराहट से भर देती है। जन्मदिन की बधाई और आपका आने वाला साल धमाकेदार हो।'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने लिखा, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तो अक्षय कुमार की तरह बनना चाहता था। सर, आपको प्यार।'