Weather Updates: गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, मौसम विभाग ने 8 राज्यों को जारी किया रेड अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 28-08-2024 02:31:21 am | 1501 Views | 0 Comments
#

भारतीय मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ, और तेलंगाना में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वडोदरा में विश्वामित्री नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। निचले इलाकों से 5000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग ने 28 अगस्त को सौराष्ट्र और कच्छ में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। गुजरात, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

31 अगस्त को भारतीय मौसम विभाग ने तेलंगाना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उन्होंने तेलंगाना में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे लोग जरूरी काम पड़ने पर घरों से बाहर निकलें। कोस्टल कर्नाटक, विदर्भ, कोस्टल आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।