Punjab : धान खरीद में देरी के विरोध में किसानों ने सड़कें जाम कीं, रेल पटरियों पर धरना दिया

By Tatkaal Khabar / 13-10-2024 04:00:53 am | 1979 Views | 0 Comments
#

पंजाब  के किसानों ने चालू खरीफ विपणन सत्र में धान की कथित धीमी खरीद के खिलाफ रविवार को राज्य में कई स्थानों पर सड़कें जाम कर दीं और रेल पटरियों पर धरना दिया। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने जहां दोपहर 12 से तीन बजे तक राज्यव्यापी सड़क नाकेबंदी का आह्वान किया, वहीं भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) ने भी तीन घंटे के लिए ‘रेल रोको’ का आह्वान किया।

किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई स्थानों पर सड़कें जाम कर दीं, जिससे आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्गों से मोड़ दिया।भाकियू (एकता उग्राहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने कहा कि उन्होंने बटाला, शाहकोट (जालंधर), बठिंडा, अजीतवाल (मोगा), वल्ला फाटक (अमृतसर), पट्टी (तरनतारन), मलोट (मुक्तसर), जलालाबाद (फाजिल्का), कोटकपुरा (फरीदकोट), मानसा, धबलान (पटियाला),और मंडियाला (होशियारपुर) सहित 17 स्थानों पर ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन किया।

लुधियाना में किसानों ने समराला, कोहरा, खन्ना, रायकोट, दोराहा, पायल और जगराओं सहित कई स्थानों पर सड़क यातायात बाधित किया।किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा धान की सुचारू खरीद के आश्वासन के बावजूद किसानों को अनाज मंडियों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।होशियारपुर में किसानों ने बिजली घर चौक, एसडीएम चौक और अड्डा भंगाला के पास सड़क यातायात अवरुद्ध कर दिया।प्रदर्शनकारी होशियारपुर-जालंधर रेल खंड पर मंडियाला गांव में रेलवे पटरियों पर भी बैठ गए।