हरियाणा फॉर्मूले' से बीजेपी जीतेगी यूपी उप चुनाव, 9 सीटों के लिए बना खास प्‍लान

By Tatkaal Khabar / 19-10-2024 02:40:51 am | 1901 Views | 0 Comments
#

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्रियों, जिलों के प्रभारी मंत्री और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को अहम बैठक की. बैठक के दौरान उपचुनाव को लेकर काफी विचार विमर्श करने के लिए साथ ही रणनीतियां भी तैयार की गईं. बैठक में सीएम ने सभी 9 सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए मंत्रियों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय कर दीं. इस बैठक में उपचुनाव वाली सभी सीटों के 30 प्रभारी, सह प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया था. 22 अक्टूबर को भाजपा इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.

सीएम आवास पर हुई मंत्रियों की बैठक में उप चुनाव जीतने को लेकर हुआ बड़ा फ़ैसला हुआ. हरियाणा की अपार सफलता के बाद पूरे देश में गूंज रहे योगी मंत्र “बंटोगे तो कटोगे” को अपना मूल मंत्र मानते हुए हिंदुत्व के एजेंडे के साथ भाजपा मैदान में उतरेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभी नौ सीटों पर अब से दो-दो रैली प्रस्तावित की गई हैं.

क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को साधने वाले योगी मंत्रिमंडल के क़द्दावर मंत्री हर नौ विधानसभा में कैम्प करेंगे. योगी मंत्रिमंडल के चार-चार की संख्या में 9 में से हर एक विधानसभा में ड्यूटी लगाई गई है. प्रदेश अध्यक्ष और दोनों उप मुख्यमंत्री भी हर नौ विधानसभा में दो-दो रैली करेंगे.

इस पूरे उप चुनाव को जीतने के लिए बनाई गई रणनीति के तहत भाजपा प्रदेश मुख्यालय में वार रूम बनाया जाएगा. वार रूम की कमान संगठन महामंत्री धर्मपाल के पास होगी. इस वार रूम के ज़रिये संगठन महामंत्री सभी नौ विधानसभा में चल रहे चुनाव अभियान का संचालन करेंगे. वार रूम में उनके सहयोगी के तौर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री राम प्रताप, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल और प्रदेश महामंत्री अनुप गुप्ता होंगे.


वहीं, सीएम योगी के आवास पर चल रही बैठक से निकलने के बाद मंत्री जेपीएस राठौर ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को चुनौती है कि वह चुनाव आयोग को लिखकर दें कि सपा मिल्कीपुर का चुनाव कराना चाहती है. सपा मुखिया अखिलेश यादव डरे हुए हैं और मिल्कीपुर में हार मिलेगी, इसी वजह से वहां चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं.

जेपीएस राठौर ने आगे कहा कि हरियाणा के तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सभी 9 सीटें जीतेगी. आज सीएम आवास पर बैठक में यही मंथन किया गया है

बैठक के दौरान मंत्रियों और पदाधिकारियों के बीच आपसी कॉर्डिनेशन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया. इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ कि उपचुनाव में पार्टी का कोई भी नेता अपने निर्धारित क्षेत्र में जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा.

मुख्यमंत्री योगी ने भी बैठक में उपचुनाव जीतना सिर्फ चुनावी सफलता नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की जीत होगी, इसलिए हर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया जाना चाहिए. आदित्यनाथ ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक चुनाव प्रबंधन को मजबूती से संभालने के निर्देश दिए.

बैठक में मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं को समझा जाए और उनका समाधान किया जाए जिससे लोगों का विश्वास पार्टी में बढ़े. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में जाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को सुनें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें. जिलों के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चुनावी तैयारियों को और सुदृढ़ किया जाए