Dhadak Movie Review
रेटिंग
स्टार कास्ट
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, आशुतोष राणा
डायरेक्टर
शशांक खेतान
प्रोड्यूसर
करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता
जॉनर
ड्रामा/रोमांस
श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के ईशान खट्टर की मूवी 'धड़क' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं, जबकि ईशान की यह दूसरी फिल्म है। वहीं, 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर शशांक खेतान से भी दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं।
फिल्म की कहानी
इस मूवी की कहानी शुरू होती है, राजस्थान के उदयपुर शहर से। पार्थवी (जाह्नवी कपूर) राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उसके कॉलेज में साथ पढ़ने वाले मधुकर (ईशान खट्टर) को पहली नजर में ही पार्थवी से प्यार हो जाता है। दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ता है। प्यार भरी नोंक-झोंक और हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ फिल्म की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ ही रही होती है कि पार्थवी के पिता ठाकुर रतन सिंह (आशुतोष राणा) को इस बारे में पता चल जाता है। ईशान की जाति की वजह से ठाकुर रतन सिंह को उनका प्यार मंजूर नहीं होता है और इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ता है।
ऐसे में पार्थवी और मुधकर उदयपुर से भाग जाते हैं। फिर मुंबई और नागपुर होते हुए कोलकाता में अपना आशियाना बसा लेते हैं। फिल्म का आखिरी हिस्सा आपको झकझोर देगा, लेकिन आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना होगा।
जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्म है, जबकि ईशान इसके पहले 'बियोन्ड द क्लाउड्स' में शानदार एक्टिंग कर चुके हैं। पहले बात करते हैं जाह्नवी की एक्टिंग की, क्योंकि फैंस उनकी तुलना श्रीदेवी से कर रहे हैं। जाह्नवी का किरदार मिजाज से जिद्दी और बेखौफ है, काफी हद तक उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय भी किया है, लेकिन फिल्म की शुरुआत में बेहद अपरिपक्व नजर आती हैं।
ईशान की बात करें तो उन्होंने साबित कर दिया है कि एक्टिंग के मामले में वह किसी एक्टर से कम नहीं हैं। गुस्सा, प्यार, कॉमेडी जैसे इमोशंस उन्होंने बखूबी दिखाए हैं। यह भी कह सकते हैं कि शाहिद कपूर के भाई के रूप में मिलने वाली पहचान को वह जल्द ही बदल देंगे। कई सीन्स में तो वह जाह्नवी की कमियों को भी पूरा करते दिखाई देते हैं। हालांकि, दोनों की क्यूट केमिस्ट्री आपको जरूर पसंद आएगी।
वहीं, ठाकुर रतन सिंह के रूप में आशुतोष राणा का जवाब नहीं है। उनके लिए यह किरदार निभाना आसान था, लेकिन खास बात यह है कि कम वक्त में भी वह दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
फिल्म का डायरेक्शन
'धड़क' मराठी ब्लॉकबस्टर मूवी 'सैराट' का रीमेक है। 4 करोड़ के बजट में बनी 'सैराट' 2016 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। नागराज मंजुले ने एक शानदार मूवी बनाई, जो दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। इसका हिंदी रीमेक बनाने की कमान शशांक खेतान ने संभाली। वह आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे परिपक्व एक्टर्स के साथ 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। उन्होंने 'धड़क' के साथ भी पूरा न्याय किया है। राजस्थान के एक छोटे-से शहर में उन्होंने कहानी को खूबसूरती से पिरोया है
'धड़क' का संगीत जानी-मानी म्यूजिक कंपोजर की जोड़ी अजय-अतुल ने दिया है। दोनों 'सैराट' से जुड़े हैं, इसीलिए सभी गानों के हिंदी रीमेक को बखूबी बनाया गया है। 'झिंगाट', 'पहली बार' और 'धड़क' का टाइटल ट्रैक पहले ही लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है।