शादी में शार्ट कुर्ती के साथ ट्राई करें - शरारा पेंट्

By Tatkaal Khabar / 21-07-2018 04:24:22 am | 37922 Views | 0 Comments
#

Delhi :  शादी के दिन सभी की नजरें दुल्हन की बहनों और फ्रैंड्स पर टिकी होती हैं इसलिए लड़कियां फ्रैंड की शादी से कई दिनों पहले ही अपनी आउटफिट सिलवा कर रख लेती है, ताकि शादी वाले दिन किसी हर कोई आपकी तारीफ करता रह जाए। अधिकतर लड़कियां इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती है कि इन दिनों क्या ट्रैंड में चल रहा हैं, ताकि वह ट्रैंड को ध्यान में रखकर अपनी आउटफिट सिलवाएं या खरीदे।
News Image
फ्रैंड की शादी में लड़कियां हर वो ट्रैंड फॉलो करना पसंद करती है, जिसमें वह कंफर्टेबल के साथ स्टनिंग भी दिखें।
शादी के दिन सभी की नजरें दुल्हन की बहनों और फ्रैंड्स पर टिकी होती हैं इसलिए लड़कियां फ्रैंड की शादी से कई दिनों पहले ही अपनी आउटफिट सिलवा कर रख लेती है