लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
आगरा । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के कारण बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
SP अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की , "आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार डबल डेकर बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई। हादसा सुबह के समय हुआ जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। शुरुआती जांच में बताया गया है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस का संतुलन बिगड़ा।