मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती

By Tatkaal Khabar / 08-12-2024 04:00:27 am | 1203 Views | 0 Comments
#

 जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपने विवादास्पद बयान को एक बार फिर दोहराते हुए रविवार को 'हिंदुत्व' को एक "बीमारी" बताया और कहा कि इसका इलाज जरूरी है।
इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार को कहा था, "भगवान राम को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए और असहाय होकर देखना चाहिए कि नाबालिग मुस्लिम लड़कों को केवल इसलिए चप्पलों से पीटा जाता है, क्योंकि वे उनका नाम जपने से इनकार करते हैं। हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।"

इस बयान पर भाजपा नेताओं के हाय तौबा मचाने के बाद इल्तिजा मुफ्ती ने मीडिया के सामने आकर रविवार को कहा, "हिंदुत्व और हिन्दुइज्म में बहुत फर्क है। हिन्दुत्व वह नफरत फैलाने वाली फिलॉसफी है जो वीर सावरकर भारत में फैलाते थे। उनकी फिलॉसफी यह थी कि यह देश हिंदुओं का है। आपको किसी मुस्लिम बच्चे की पिटाई करनी है तो आप जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है। इस बीमारी का इलाज हमें करना पड़ेगा।"

इल्तिजा मुफ्ती ने आज एक्स पर एक और पोस्ट में भी अपनी बात दोहराई। उन्होंने कहा, "मेरे ट्वीट पर काफी आक्रोश दिखा है और इस्लाम के बारे में भी सवाल उठाए गए हैं। सबसे पहले तो इस्लाम के नाम पर जो मूर्खतापूर्ण हिंसा की गई है उसने इस्लामोफोबिया को जन्म दिया है। आज हिंदुइज्म (हिंदुत्व नहीं) भी उसी रास्ते पर चल पड़ा है जहां अल्पसंख्यकों की भीड़ हत्या और उन्हें सजा देने के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। हमें दिन को दिन और रात को रात कहना चाहिए।"

जम्मू-कश्मीर में पिछले प्रशासन द्वारा रोहिंग्या मुस्लिमों का बिजली कनेक्शन काटने पर उन्होंने कहा कि भाजपा मुस्लिमों को सबक सिखाना चाहती है - चाहे रोहिंग्या हों या फिर भारतीय मुस्लिम। भारत देश सभी का है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान। कश्मीरी पंडित हों या फिर रोहिंग्या, भाजपा ने सभी का हाल बेहाल कर दिया है।

संभल हिंसा पर उन्होंने कहा है कि आप देख रहे हैं कि मुसलमानों के खिलाफ किस प्रकार से क्राइम किया जा रहा है। जो भी वहां पर हो रहा है हम उसकी घोर निंदा करते हैं।