रेडी के सीक्वल में काम करेंगे सलमान खान

By Tatkaal Khabar / 24-07-2018 03:37:44 am | 12553 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म ‘रेडी’ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि वर्ष 2011 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘रेडी’ का सीक्वल बनने जा रहा है।फिल्म निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक अनीस बज्मी ‘रेडी’ के सीक्वल के लिए सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं। भूषण कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , “ ‘अतुल अग्निहोत्री के साथ मेरी प्रोडक्शन कंपनी ने ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अब हम सलमान भाई और अनीस भाई से ‘रेडी 2′ के लिए बात कर रहे हैं। हम बस स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं।अनीस बज्मी ने कहा,“मैं इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। भूषण कुमार और मैं पिछले कुछ महीनों से इसे लेकर बात कर रहे हैं। वह भी ‘रेडी 2′ बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं।