UP: महाकुंभ 2025, UP DGP प्रशांत कुमार का कहना है – ‘सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे’
UP: Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसी पर ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि लगभग 200 करोड़ रुपये के उपकरण केवल आपदा, आग और लोगों को डूबने से बचाने के संबंध में बचाव कार्यों के लिए बनाए गए हैं। इस दौरान हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।
महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि लगभग 200 करोड़ रुपये के उपकरण केवल आपदा, आग और लोगों को डूबने से बचाने के संबंध में बचाव कार्यों के लिए बनाए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को मैनपावर के अलावा सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाएगा। इस दौरान हमारी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाई जाएगी। हम सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
तैनात होने वाले पुलिस बल के प्रशिक्षण और…
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान वहां तैनात होने वाले पुलिस बल के प्रशिक्षण और व्यवहार के लिए हम लगातार विशेष प्रशिक्षण का आयोजन कर रहे हैं। इस दौरान हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी उपस्थिति बढ़ाई है और हम दुर्भावनापूर्ण सामग्री या किसी भी तरह के प्रचार पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां हो रही हैं। बता दें कि महाकुंभ की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए गए हैं। 200 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे गए हैं। एंटी ड्रोन की भी व्यवस्था की गई है।