38th National games : हल्द्वानी से रवाना हुई मसाल यात्रा, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड :38वें राष्ट्रीय खेलों की ऊर्जा और उमंग से देवभूमि को प्रकाशित करने के लिए सीएम धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी से मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों से खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया.
हल्द्वानी से रवाना हुई मसाल यात्रा
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज से राष्ट्रीय खेलों के औपचारिक आयोजन शुरू हो रहे हैं. खिलाड़ियों को जीत के अपने संकल्प को इतना मजबूत करना होगा कि वह शिखर तक पहुंच सकें. मंत्री ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप इन खेलों में इतिहास बदल दीजिए, हमें टाप 5 में आना है.
खेल उद्घाटन से एक दिन पहले देहरादून पहंचेगी रैली
मंत्री ने कहा कि अगर आप ऐसा कर सके तो आप आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श बन जाएंगे, आपकी देख कर प्रदेश में हजारों खिलाड़ियों की फौज तैयार होगी. बता दें अगले 33 दिन तक मशाल तेजस्विनी 3823 किलोमीटर का सफर करते हुए 13 जिलों से होकर गुजरेगी. खेल उद्घाटन की पूर्व संध्या ये यात्रा देहरादून पहुंचेगी.